Pages

Friday, July 20, 2007

कौन कहाँ से आया है

कौन कहाँ से आया है ?
कौन कहाँ पर जाएगा ?
जिसने बनाई दुनिया सारी,
उत्तर वही दे पाएगा।

आस का पंछी तन्हा उड़ता
काली अंधियारी हैं रातें
दिशा ज्ञान नही है कोई
रूकती नही फिर भी ये बातें
मुँह में आस का तिनका लेकर
दूर कहीं पर ठौर तलाशे
उड़ते रहना, नियति इसकी
ठौर कहाँ ये पाएगा ?


कौन कहाँ से आया है ?
कौन कहाँ पर जाएगा ?
जिसने बनाई दुनिया सारी,
उत्तर वही दे पाएगा।


इस नगरी में बैठके सोचा
घर आँगन फुलवारी हैं,
सपनों की दुनिया है अपनी
सपनों-सी ही बाड़ी हैं।
ऊँचे-ऊँचे महल बना कर
अपनी आँखों को भरमाएं।
खुद से जनमा,हँसना-रोना
खुद को ही फिर गा के सुनाएं।
कैसे गीत सुनें कोई तेरा
वह तो अपना गाएगा।

कौन कहाँ से आया है ?
कौन कहाँ पर जाएगा ?
जिसने बनाई दुनिया सारी,
उत्तर वही दे पाएगा।

जिसको साथी मान रहा तू
वह तो अपनी धुन मे चलता।
मन के प्रेम को ढूँढ रहा तू
यहाँ प्रेम बस तन का फलता।
इस बगिया के मालिक सब हैं
महक सभी के लिए बहेगी।
यह तो सृष्टी का इक सच है
कैसे झुठला पाएगा।


कौन कहाँ से आया है ?
कौन कहाँ पर जाएगा ?
जिसने बनाई दुनिया सारी,
उत्तर वही दे पाएगा।

8 comments:

  1. ्परमजीत जी,आप की कविता मे रहस्यवाद की झलक मिलती है। जो अपने ही भीतर अपने आप को खोज रहा है।बहुत अच्छा लिखा है-

    "आस का पंछी तन्हा उड़ता
    काली अंधियारी हैं रातें
    दिशा ज्ञान नही है कोई
    रूकती नही फिर भी ये बातें
    मुँह में आस का तिनका लेकर
    दूर कहीं पर ठौर तलाशे
    उड़ते रहना, नियति इसकी
    ठौर कहाँ ये पाएगा ?"

    ReplyDelete
  2. यह तो आनन्द आनन्द है .

    ReplyDelete
  3. paramjeet very good bhai lage raho bahut accha likha hai agar aapne jud racha hai to . umeed hai chori ka nhin hoga.

    ReplyDelete
  4. बहुत बढिया, बाली जी धन्‍यवाद

    ReplyDelete
  5. paramjeet jee
    bahut rahrsyvaad hai is kavitaa mein.
    deepak bharatdeep

    ReplyDelete
  6. कौन कहाँ से आया है ?

    कौन कहाँ पर जाएगा ?

    जिसने बनाई दुनिया सारी,

    उत्तर वही दे पाएगा।

    --बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  7. बहुत सारगर्भित कविता है…अद्वैतवाद में डूबा रहस्य के पटों को टटोलता और प्रतीक्षा करता निहारता तत्वों को…साक्षी!!!!

    ReplyDelete
  8. कविता अच्छी लगी ...बधाई

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।