१
रुक-रुक के चलती जिन्दगी,ना जाने कब ठहरे।
सुनता नही है कोई यहाँ, सब हुए बहरे।
अब अपने आप से सदा, बात तू करना,
असली नजर आता नही, सभी नकली हैं चहरे।
२
देखा जो आईना तो भरम, मेरा भी टूटा।
जाना जो सच मैनें, तो अपने आप से रुठा।
पढ्ता रहा दूजो को यहाँ, खुद को भूल कर,
अपने आप को मैनें, खुद ही बहुत लूटा।
कहाँ हैं भाई इतने दिनों से?
ReplyDeleteबढ़िया है.
सच में कहाँ चल दिये थे… :}
ReplyDeleteसुंदर है अगर दो-चार पंक्तियाँ और जुड़ जाती तो…
पढ़ते-2 लगा की रुक गया एक गहन बहाव में।
कविता सुंदर है,सारगर्भित है,अच्छी अभिव्यक्ति,अच्छे भाव उभरे हैं.बधाई
ReplyDeleteबहुत बढिया परमजीत जी
ReplyDeleteदीपक भारतदीप