आज २ अक्टुबर है।बापू का जन्म दिन है।आप सब को इस कि बधाई।
बापू पर कुछ लिखना चाहता था ।लेकिन आज-कल के हालात देख कर अपनें मन में उठती पीड़ा को दबा ना सका सो कुछ ऐसा लिख दिया जो आज सभी देशवासियों को आहत कर रहा है।
यहाँ यह कहना उचित समझता हूँ कि मैं किसी के सिद्धांत गलत नहीं ठहरा रहा।यह सिद्धांत उस समय तो बहुत उपयोगी थे ,लेकिन आज इन का प्रभाव शायद ही कारगर हो सकेगा।इसी लिए कुछ ऐसी बातें लिख दी हैं....क्षमायाचना के साथ प्रस्तुत हैं कुछ क्षणिकाएं-
१
बापू!
तुम अकेले ना थे।
तुम्हारे कहनें पर कितनों ने
अपने को मिटाया।
लेकिन उन्हें
कौन याद करता है?
उन के चरणों में कोई
दो फूल धरता है?
शायद जीव का स्वाभाव है।
जो सामनें दिखता है
उसी को सलाम करते हैं।
उन्हें कौन याद करे
जो नींव की ईट बन मरते हैं।
२
बापू!
आज राजनेता
तुम्हारे नाम और सिद्धातों का सहारा ले
अपने को चमकाते हैं।
जिस देश के लिए
आपने गोली खाई।
उसी देश के देशवासीयों को
ये शांती से खाते हैं।
३
बापू!
आज आतंकवादीयों पर
आप का अहिंसावादी सिद्धांत नही चलेगा।
यदि इसी पर चलते रहे
वह दिनों दिन और फलेगा।
यदि आज एक गाल पर थपड़ खा कर
दुसरा गाल आगे करेगें।
तो दुसरे गाल पर भी थपड़ पड़ेगें।
"उन्हें कौन याद करे
ReplyDeleteजो नींव की ईट बन मरते हैं।"
सुंदर भाव संयोजन है साहब।
बहुत ही सुन्दर, पर्मजीत जी आप को मालुल मे कोन हे? ***"उन्हें कौन याद करे
ReplyDeleteजो नींव की ईट बन मरते हैं।"
विजय जी ने सही लिखा हे कोन याद करेगा उन्हे...वह है लाल बाह्दुर शास्त्री जी, एक सच्चे ओर सही रुप मे ईमान दार नेता, अगर आज वो जिन्दा होते तो इस देश का रुप अलग ही होना था. ओर मे प्राणाम करता हू इस नींव की ईट को.
धन्यवाद
"उन्हें कौन याद करे
ReplyDeleteजो नींव की ईट बन मरते हैं।"
गुड
as usual every owrd has been written with strong passion and belief
ReplyDeletejordaar !
ReplyDeleteबाली जी ....
ReplyDeleteगांधी पर पता नहीं कितनों ने अपने विचार उड़ेले हैं । मैं कोई लेखक नहीं हूं । मन में गांधी जी को लेकर असीम पीड़ा है । उन्होंने क्या सोचा था, हम क्या कर रहे हैं । कुछ देर के लिए मैंने उनसे स्वगॆ में मुलाकात की कल्पना की, ऐसा लगा कि स्वगॆ में बैठे गांधी जी को अपने सपनों के भारत की चिंता है । यह कोरी कल्पना मेरे लिए सत्य जैसा प्रतीत हो रहा है । मैं आंखे बंद करता हूं तो बंदे मे था वंदेमातरम ही सुनाई देता है । हमें ईश्वर ने ऐसी सहनशक्ति क्यों नहीं दी है । यह सोचने की जरूरत है । मैं किसी नेता पर कमैंट नहीं करना चाहता, क्योंकि हमें पता है कि उन नेताओं को हमने ही चुना है ...
किसी को सुधारने का उपदेश देने से अच्छा है, खुद में सुधार लाओ...
bapu key sidhant hamesha prasangik hain.
ReplyDeleteसही बात कह रहे हैं आतंकवाद को मिटाने के लिए अमेरिका ने जो ईराक़ के साथ किया वही हमें अपने सबसे बड़े शत्रु के साथ करना होगा!
ReplyDeleteअच्छी रचना है आपकी ।
ReplyDeleteआज हमने बापू का हैप्पी बर्थडे मनाया। ...बापू ने कर्म को पूजा माना था, इसलिए बापू के हैप्पी बर्थडे पर देशभर में कामकाज बंद रखा गया। मुलाजिम खुश हैं क्योंकि उन्हें दफ्तर नहीं जाना पड़ा, बच्चे खुश हैं क्योंकि स्कूल बंद थे। इस देश को छुट्टियाँ आज सबसे ज्यादा खुशी देती हैं।
आज आतंकवादीयों पर
ReplyDeleteआप का अहिंसावादी सिद्धांत नही चलेगा।
यदि इसी पर चलते रहे
वह दिनों दिन और फलेगा।
यदि आज एक गाल पर थपड़ खा कर
दुसरा गाल आगे करेगें।
तो दुसरे गाल पर भी थपड़ पड़ेगें।
" mind blowing, truth thought of the day"
regards
Aapki pida mein ek aam aadmi ki bhavana hai.Lekin samasyaon ke hal ke liye nion to rakhni hi padegi.
ReplyDeleteउन्हें कौन याद करे
ReplyDeleteजो नींव की ईट बन मरते हैं
बहुत सुंदर, बाली जी!
तुम्हारे कहनें पर कितनों ने
ReplyDeleteअपने को मिटाया।
लेकिन उन्हें
कौन याद करता है?
aapne sahi kaha hai .....lakin ye gandhi ji ka hi jaadu tha ki unki 1 awaaz pe sara desh unke peeche pechhe chal padta tha or kisi me kya aisa jaadu tha....nahi tha...hota to uska naam hota ....jo netartv karta hai naam to usika hota hai
नमस्कार परमजीत जी
ReplyDeleteआपने कुछ पंक्तियों में ही बीते हुए बापू के समय और आज के युग की परिश्तिथियों का जो समावेश किया है वो वाकई काबिले तारीफ है.
एक मतला है मेरा वो कहना चाहूँगा यहाँ पे,
नौजवानों में और बुजुर्गों में.
फर्क तो आ ही जाता है तजुर्बों में.
आप अपने अनुभव से मेरा भी मार्गदर्शन करे.
अंकित सफर
Bahut accha likha hai.
ReplyDeleteवाह वाह.. बंधुवर..
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण क्षणिकाएं..
सामयिक चिंतन से सराबोर...
तुम्हारे कहनें पर कितनों ने
ReplyDeleteअपने को मिटाया।
लेकिन उन्हें
कौन याद करता है?bahut hi sahi baat kahi,unhe koi yaad nahi karta,bahut badhiya.