Pages

Tuesday, July 24, 2012

जिस्मानी और रूहानी प्रेम

 

 

 प्रेम की कसोटी

तुम मुझ से
कोई प्रश्न मत पूछना
मैं भी तुमसे 
कोई प्रश्न नही पूछूँगा...
मुझे बस!
तुम्हारा उत्तर चहिए। 
जो हम दोनों के लिये हो।


******************
तुम्हारा ख़त
मैनें आज भी
संभाल कर रखा है
मैं रोज उसे पढता हूँ
हर बार कुछ नया
पढ़नें को मिलता है..
क्योंकि तुम्हारा ख़त
शब्द की सीमाओं में
बँधा हुआ नही है
 और मैं भी उसे
आँखों से नही पढ़ पाता।


*****************


जिस्मानी और रूहानी प्रेम 
दोनों में बहुत फर्क है।
जैसे मृत्यू और अमरता में।
एक प्रेम बंधन है 
दूसरा मुक्ति।
लेकिन इन्सानी स्वाभाव...
वह पहले उसे ही चुनता है...
जिसका उसे स्पर्श  महसूस हो सके 
आँखों से दिखाई दे...
क्योंकि वह स्वयं 
जिस्मानी बधंन में बँधा हुआ है.....
लेकिन एक दिन ऐसा 
जरूर आता है जीवन में....
जब नदी अपने तटों को तोड़ कर...
स्वछंद विचरना चाहती है.... 
यही  आकुलता 
उसे ले जाती है 
उस प्रेम के सागर की ओर...
जहाँ पहुँचकर 
नदी अपना स्व विस्मृत कर....
खो जाती है जहाँ उसे खोना चाहिए...

हरिक सीमा कहीं आकर टूट ही जाती है.....
जहाँ पहुँचकर उसे टूटना चाहिए

***************************

13 comments:

  1. जिस्मानी और रूहानी प्रेम में बहुत अंतर है जैसे मृत्यु और अमरता में

    क्या खूब ।

    आपको जल्द ही जवाब मिले और वही जो आप दोनों के लिये हो ।

    ReplyDelete
  2. वाह!!!!

    सुन्दर...बहुत ही सुन्दर रचनाएँ....

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  3. सीमा की कोई सीमा नहीं..दोनों ही रचनाएं बहुत सुन्दर हैं...

    ReplyDelete
  4. रूहानी प्रेम का ही अस्तित्व है

    ReplyDelete
  5. ्बेहतरीन …………………दोनो ही।

    ReplyDelete
  6. ्रुहानी प्यार के लिये सच मे न शब्दों की न ही आँखों की जरूरत है उमदा रचना।

    ReplyDelete
  7. हरेक सीमा कहीं आकर टूट ही जाती है...
    यही तो पराकाष्ठा है, कुछ बेहतर होने की...

    ReplyDelete
  8. तीनों रचनाएँ बहुत सुंदर भावों को सँजोये हुये .... अंतिम गहन अर्थ लिए हुये ... आभार

    ReplyDelete
  9. bahut sundar rachnayen tisari rachna ati sundar hai !

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।