Pages

Monday, June 4, 2012

तीन अनुत्तरित प्रश्न




अनुत्तरित प्रश्न-१

हर खेल
जीतने के लिये
खेला जाता है।
फिर क्यूँ.....
हम अपने जीवन को
हार कर जाते हैं ?
अंत मे अपने को
अकेला पाते हैं।

अनुत्तरित प्रश्न-२

अपनी थाली का लड्डु
हमेशा छोटा क्यों लगता है?
इंसान के मन में
ऐसा भाव क्यों जगता है ?


अनुत्तरित प्रश्न-३

इन्सान किस लिये आता है?
फिर कहाँ चला ये जाता है?
जीवन -भर दोड़ लगाता है।
दोड़-दोड़ थक जाता है।
कहीं पहुँच नही पाता है।
खुशी मे मुस्कराता है।
गम में आँसू बहाता है।
बेमतलब के इस जीवन को,
फिर भी जीना चाहता है।



11 comments:

  1. बस यही प्रश्न उत्तर ढूढ़ने के श्रम के योग्य हैं..

    ReplyDelete
  2. इंसान यदि इन प्रश्नों के उत्तर हल कर ले ,,,तो महान आत्मा "ईश्वर" न बन जाए,,,,,

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन रचना,,,,,,

    RECENT POST .... काव्यान्जलि ...: अकेलापन,,,,,

    ReplyDelete
  3. आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 5/6/12 को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी |

    ReplyDelete
  4. इन सवालों के जवाब में उलझा मन ...

    ReplyDelete
  5. इन प्रश्नों का जवाब तो ज्ञानियों के पास भी नहीं ... इश्वर की माया वो ही जाने ...

    ReplyDelete
  6. ्कुछ प्रश्न अनुत्तरित ही रहते हैं।

    ReplyDelete
  7. जीवन के बहुत से और भी अ्त्तनुरित प्रश्न है..जिसमें हम अकसर उलझकर रहजाते है..

    ReplyDelete
  8. सचमुच अनुत्तरित....
    सुंदर अभिव्यक्ति....
    सादर।

    ReplyDelete
  9. दिशाओं पर ताले क्यूँ ? अनुत्तरि प्रश्नों को आगे ले जाने के लिए ताले हटा दीजिये

    ReplyDelete
  10. आपके प्रश्नों के उतर ....
    आपके प्रश्नों में ही छुपें हैं ....
    बस! येही तो ढूँढना है ...???
    शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  11. अगर आपको उत्तर मिलें तो हमे भी बतायें। शुभकामनायें।

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।