Saturday, November 29, 2008

मेरा भारत महान है

अपनी नाकामियों को
आपस में संवेदनाएं प्रकट कर
भूल जाना।
एक दूसरे पर
अरोप-प्रत्यारोप लगा
देश की जनता को भटकाना ।
यह हमारे देश की
सभी सरकारों का काम है।
इसी लिए
"मेरा भारत महान है।"

हमें भविष्य के सपनें देखनें
अच्छे लगते हैं।
इसी लिए हम
वर्तमान में नही जीते।
हर क्षेत्र में सदा
नजर आते हैं रीते।
हमारी यह सोच अब आम है।
इसी लिए
"मेरा भारत महान है।"

सवाल यह नही है कि
आतंकवादी आतंक फैलाते हैं।
सवाल यह है कि
हमें सभी आतंकवादी
धार्मिक क्यूँ नजर आते हैं?
हमें समझना होगा
हमारी इस सोच का
आधार क्या है?
हमारे नेताओं का
व्यापार क्या है?
हमारी सोच को
इस तरह बदलना
किसका काम है।
जानतें हम सभी हैं।
लेकिन कुछ करते नहीं।
इसी लिए
मेरा भारत महान है।

मेरे देशवासीयों
अब तो जागो!
अपने मत कि गोलियों से
ऐसे नेताओं के सीनें को दागो।
पार्टियों के नाम को नहीं,
अच्छे इन्सानों को जिताओ।
इन नालायकों से
अपनें देश को बचाओ।
यदि तुम कर सके
तो यही सबसे बड़ा
तुम्हारा काम है।
तभी तुम कहने के हकदार हो-
"मेरा भारत महान है।"

13 comments:

  1. " सच कहा बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है.., सभी शहीदों को श्रधान्जली

    ReplyDelete
  2. फ़िर भी हम कहते हैं मेरा भारत महान है।

    ReplyDelete
  3. bahut pahale sunaa thaa..

    100 me se 99 beimaan
    phir bhi meraa bhaarat mahaan?

    ReplyDelete
  4. 100 में से 99 बेईमान
    फिर भी मेरा देश महान !

    ReplyDelete
  5. बहोत खूब लिखा है आपने ढेरो बधाई आपको...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही अच्छा लिखा है।

    ReplyDelete
  7. मेरा भारत महान है.......................................
    सच ही नेताओं के सीनों मे गोली (मत की) दागने की जरूरत है, मुश्किल वक्त में भी जो एक नही हो सकते । दिखावे के लिये भी नही, हद है ओछेपन की ।

    ReplyDelete
  8. sach likha hai ..
    हमें सभी आतंकवादी
    धार्मिक क्यूँ नजर आते हैं?
    aantakvadiyon ka koi dharm nahi hota .dharm to insano ka hota hai or vo to insaan kahlane ke layak hi nahi hote

    agar aaj bhi nahi jage to phir kabhi ye kahne ke layak nahi rahnge ki
    मेरा भारत महान है।"

    ReplyDelete
  9. बाली साहब !
    मज़ा आगया , बेहतरीन रचना के लिए शुभकामनायें !

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।