Pages

Friday, December 21, 2007

मुक्तक-माला-९

१.
मिटता नही कहीं भी कुछ, बदलती बस सोच है।
आदमी का मन भटकता है वहाँ बहुत लोच है।
झूठ को मरना ही होगा, सत्य नही मर पाएगा,
पीढी बदले तो वो बदले,पहुँचें वही जहाँ मौज़ है।
२.
बदला समय, समय ने बदला क्या यही था आदमी।
छोटी-छोटी बात पर , हुआ बेलगाम आदमी।
मर गई शालीनता कहीं, मर गई इंन्सानियत,
खो के आपा, खा रहा है आदमी को आदमी।

2 comments:

  1. ये पीडा आपकी ही नही शायद हम सबकी है.
    अच्छी कविता है.

    ReplyDelete
  2. अति सुन्दर मुक्तक है।

    बदला समय, समय ने बदला क्या यही था आदमी।
    छोटी-छोटी बात पर , हुआ बेलगाम आदमी।
    मर गई शालीनता कहीं, मर गई इंन्सानियत,
    खो के आपा, खा रहा है आदमी को आदमी।

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।