१.
मिटता नही कहीं भी कुछ, बदलती बस सोच है।
आदमी का मन भटकता है वहाँ बहुत लोच है।
झूठ को मरना ही होगा, सत्य नही मर पाएगा,
पीढी बदले तो वो बदले,पहुँचें वही जहाँ मौज़ है।
२.
बदला समय, समय ने बदला क्या यही था आदमी।
छोटी-छोटी बात पर , हुआ बेलगाम आदमी।
मर गई शालीनता कहीं, मर गई इंन्सानियत,
खो के आपा, खा रहा है आदमी को आदमी।
मिटता नही कहीं भी कुछ, बदलती बस सोच है।
आदमी का मन भटकता है वहाँ बहुत लोच है।
झूठ को मरना ही होगा, सत्य नही मर पाएगा,
पीढी बदले तो वो बदले,पहुँचें वही जहाँ मौज़ है।
२.
बदला समय, समय ने बदला क्या यही था आदमी।
छोटी-छोटी बात पर , हुआ बेलगाम आदमी।
मर गई शालीनता कहीं, मर गई इंन्सानियत,
खो के आपा, खा रहा है आदमी को आदमी।
ये पीडा आपकी ही नही शायद हम सबकी है.
ReplyDeleteअच्छी कविता है.
अति सुन्दर मुक्तक है।
ReplyDeleteबदला समय, समय ने बदला क्या यही था आदमी।
छोटी-छोटी बात पर , हुआ बेलगाम आदमी।
मर गई शालीनता कहीं, मर गई इंन्सानियत,
खो के आपा, खा रहा है आदमी को आदमी।