Sunday, October 28, 2007

भीतर की रोशनी

छोटी-सी

बात के लिए

शब्दों की उधारी

अच्छी नही लगती।

इसी लिए भीतर

कोई लौं नही जलती।



इस लौं को जलाने के लिए

अपने शब्दों को

अपने भीतर से

निकाल कर सहेजें।


शब्दों के साथ

भावनाओं को परोसे

और सही आदमी को भेजें।

2 comments:

  1. सुंदर कविता. बात तो बहुत पते की बताई जी आपने. पर सही आदमी मिले कंहा और पता भी कैसे चले कौन सही और कौन ग़लत. हाँ कोशिश जरुर कर सकते है.

    ReplyDelete
  2. bheetar kee raushni ...ye vo raushni hai jo aade vakt par khoob kaam aati hai ..jiske saamne andhera tikta nahi....magar lau jalaana itna aasaan bhi nahi ...

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।