Saturday, May 30, 2009

गजल


जब भरे हुए जामों को, कोई होठों से लगाए,
तुम ही बता दो यार कोई कैसे मुस्कराएं।

दिल की अन्धेरी शब में घुटकर मरे तमन्ना,
तब किसकी आरजू को हँस कर गले लगाएं।

दुनियामे जबहम आए थे दुनियाकी ठोकरों मे,
है कौन जो झुक के हमको, थाम अब उठाए।

हमें भेजनें वाले ,थी क्या खता हमारी ,
पत्थरों के इस जहाँ में,किसे दर्द ये बताएं

Wednesday, May 20, 2009

मुक्तक माला - १७


जलेगी शंमा जो परवाने भी आएंगें,
आपके लिए साकी हम भी संग गुनगुनाएगें
रात कितनी है बाकि किसी को खबर नही-
सहर होने तलक शायद ही ठहर पाएंगें ।


जिस राह पर चले हम, उसपर वीरांनियाँ हैं,
यहाँ हरिक की, अपनी-अपनी कहानियाँ हैं।
हसरत थी इस दिलको, कोइ रह्बर मिलेगा-
इसी ख्वाइशमें यहाँ गई कितनी जवानियाँ हैं
|

Wednesday, May 6, 2009

कुछ ऐसे ही.......


हाथ फैला कर आकाश को बाँहों में भरने का प्रयास ना जाने कब से कर रहा था।लेकिन कुछ भी हाथ नही आया।जब भी जानना चाहा कि अब तक के प्रयासो से क्या पाया? तब- तब एहसास हुआ कि सभी प्रयास असफल रहे हैं।पता नही यह मेरे साथ हुआ कि सभी के साथ ऐसा ही होता है। इस बात को मैं नही जानता।लेकिन अब थोड़ा सम्भल गया हूँ।ऐसा मुझ को लगता है।क्युँकि अब बस उतना ही पाना चाहता हूँ जो मुझे मिला हुआ है।........इस लिए अब ऐसा लगता है कि सारा आकाश अब मेरा है।क्युकि अब मै आकाश को साफ-साफ देख पाता हूँ।अब समझ आया है कि प्रयास कर के वह नही भोगा जा सकता, जो बिना प्रयास किए भोगा जाता है।मुझे तो ऐसा ही लगता है।
**************************************************************

जीवन कि दोड़ मे थकान ही हाथ आई है।
सहारो कि अभिलाषाओ मे मुँह की खाई है।
मन जब, बच्चों के मन-सा, कोरा हुआ,
जिन्दगी मुझे देख सो बार
मुस्कराई है।
*****************************