Sunday, January 22, 2012

ना जानें क्यों....


ना जाने क्यों ....उदास हो गई रातें मेरी।
दिलमें वही तस्वीर लिये घूमता हूँ तेरी। 

लोग कहते हैं -  जी भर गया होगा मेरा
दिखती नही अश्कों से भरी आँखे मेरी?


मै दरबदर तलाशता हूँ जमानें मे तुझे।
ना जाने क्य़ूँ   भूलकर  बैठा हैं तू मुझे।

लोग कहते हैं -  हर  शै में समाया तू है
फिर क्यूँ खा जाती है नजरें धोखा मेरी।


ना जाने क्यों ....उदास हो गई रातें मेरी।
दिलमें वही तस्वीर लिये घूमता हूँ तेरी।

8 comments:

  1. सुन्दर सृजन , सुन्दर भावाभिव्यक्ति.
    please visit my blog.

    ReplyDelete
  2. उनका भूलना और मेरा तलाशना ... ये तो दुनिया का दस्तूर है हमेशा से ...
    लाजवाब रचना है ...

    ReplyDelete
  3. भूलना बड़ा ही कठिन होता है...बड़ी सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  4. उन्हें हमें भूलने की आदत है।हमारी सगल है उन्हें शिद्दत से याद करने की।

    ReplyDelete
  5. बहुत भावमयी सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  6. वाह ..बहुत ही बढि़या

    ReplyDelete
  7. भावमयी बहुत अच्छी प्रस्तुति

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें



    vikram7: कैसा,यह गणतंत्र हमारा.........

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।