Tuesday, May 1, 2012

तुम्हारा हाल क्या पूछे....



तुम्हारा हाल क्या पूछे अपना हाल तुम-सा है....
हरिक दोस्त भी अपना खुद में आज गुम-सा है।

मोहब्बत मे वफा वादे कसमें कौन समझा है ।
गुल के साथ खारों को यहाँ पर कौन समझा है।
बहारों की तमन्नायें यहाँ हर दिल में खिलती है,
मौसम एक-सा रहता नही ये कौन समझा है।

उन्हें उम्मीद है , दिन आज नही कल बदलेगें ।
गिरे हैं आज तो क्या है हम कल तो संभलेंगें।
रास्तों  मे नदी नालों पहाड़ों   का बसेरा   है,
आयेगा जब वक्त अपना रास्ते भी तो सँवरेगें।

रही किस्मत हमारी तो खुदा मेहरबां होगा।
दोस्तों में  अपना भी कोई तो कद्र-दां होगा ।
मोहब्बत को समझेगा वफा़यें मेरी समझेगा,
जहां में  कहीं  कोई अगर फटेहाल मुझ -सा है।

तुम्हारा हाल क्या पूछे अपना हाल तुम-सा है....
हरिक दोस्त भी अपना खुद में आज गुम-सा है।

14 comments:

  1. आत्मीयता की नदी सिकुड़ती जा रही है, आनन्द का अन्न कहाँ से आयेगा।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    कल 02/05/2012 को आपकी इस पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    ...'' स्‍मृति की एक बूंद मेरे काँधे पे '' ...

    ReplyDelete
  3. वाह !! एक अलग अंदाज़ कि रचना ......बहुत खूब

    ReplyDelete
  4. रास्तों में नदी नालों पहाड़ों का बसेरा है,
    आएगा जब वक्त अपना रास्ते भी तो सँवरेंगे.
    सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  5. मुश्किलें रास्तों मे तो बहुतसी आती रहती हैं
    हमें उम्मीद है हमारे रास्ते मंजिल तक जायेंगे ।
    बहुत सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  6. बहुत खूब ... मन के भाव लोख दिये आपने ...

    ReplyDelete
  7. sashat v behad hi prabhav shali post---
    ummid ki bhavnao se bharpur---
    poonam

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर भाव हैं,खूबसूरत रचना।

    ReplyDelete
  9. खूबसूरत रचना...अच्‍छी प्रस्‍तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।