Wednesday, July 11, 2007

जीवन-चक्र

सुबह
आँखें खोली
किसी ने



एक वृत
मेरे आगमन से
पूर्व बनाया
और मुझ से कहा-
इस वृत की रेखा पर दोडों
और इस का अन्त खोजों ।



अब मैं इस वृत की रेखा पर
और मोसम
मुझ पर दोड़ता है ।

5 comments:

  1. बढिया वृत्‍तीय कल्‍पना के लिए धन्‍यवाद

    ReplyDelete
  2. क्या खुब लिखा है....

    हमारा जीवन भी एक बैल की तरह एक वृत्त की रेखा पर ही व्यतित होता है..

    ReplyDelete
  3. मुझे तो बौद्ध-दर्शन का 12 चक्र याद आ गया… बहुत सच लिखा है इतनी छोटी सी कविता में काफी कुछ्…।

    ReplyDelete
  4. इसी दौड में सब लगे हैं जिसका कोई छोर नहीं और मौसम है हमारी अनगिनित महत्वाकांक्षायें. बढ़िया है.

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।