Monday, January 25, 2010

गज़ल


                            (नेट से साभार)

आज फुर्सत मे बैठ कर कुछ गजलें सुन रहा था.."तुम इतना क्यूं मुस्करा रहे हो.." इसी को सुनने के बाद गजल लिखने बैठा और ये गजल बना ली....। इस मे उस गजल की झलक भी नजर आएगी....लेकिन फिर भी लिख दी....। जब गजल कि अंतिम पंक्तियां लिखनें लगा....तो सच्चाई अपने आप सामने आ गई..ये पंक्तियां कहीं बहुत गहरे से निकल कर सामने आ गई..हैं ...आप भी देखे....।
.
मुस्कराने की नही बात क्यूँ मुस्करा रहे हो।
कुछ बोलते नही , हमको बहका  रहे हो।

खुशी होती गर कोई, बाँट तुझसे लेते,
क्यूं कर मुझको ऐसे, तुम सता रहे हो।

बात कुछ हुई है , चुभ रही है तुम को।
चुप रह कर मुझको , पराया बना रहे हो।

आईना भी मुझको अब , कुछ नही बताता,
लगता है ये भी मुझको, तुझ से मिल गया हो।


कहने को दिल की बातें, हम आज कह रहे हैं,
परमजीत दूसरो के ख्यालों को,अपना बता रहे हो।

16 comments:

  1. खुशी होती गर कोई.......
    ..... बहुत सुन्दर !!!!

    ReplyDelete
  2. परमजीत गजब ढा रहे हो,
    दिल हमारा खुलेआम चुरा कर,
    खुद को मासूम बता रहे हो...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. क्या बात है, लाजवाव लिखा है भाई आपने ।

    ReplyDelete
  4. वाह भाई...अब तो रोज गज़ल सुना करिये और नई रचनाएँ उतारते रहिये. :)

    ReplyDelete
  5. अद्भुत, उम्दा विचार
    संकलित
    कर गई मुझे पुलकित


    बस! एक गलती

    ReplyDelete
  6. वाह इतनी साफगोई भी अच्छी नहीं उम्दा गज़्ल बन गयी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. उम्दा है , बस चौथे शेर को दुरुस्त कर लीजिये । अच्छी प्रस्तुति ,बधाई

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर ग़ज़ल....अद्भुत..... उम्दा.......

    ReplyDelete
  9. बहुत ही उम्दा बन पड़ी है ग़ज़ल ......... शेर हक़ीकत बयान कर रहे हैं ........

    ReplyDelete
  10. वाह वाह जबाब नही, बहुत सुंदर गजल
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. आप को गणतंत्र दिवस की मंगलमय कामना!

    ReplyDelete
  12. बहुत उम्द्दा..
    गणतंत्र की शुभकामनाए !!

    ReplyDelete
  13. दूसरों के ख्यालों को अपना बता रहे हो ऐसी बात नही है । कभी कभी क्या होता कि किसी कविता या गजल को सुनते सुनते मन भी विचारों मे बहने लगता है और फिर अपना कुछ बनने लगता है ,भाव मिलते जुलते मगर शब्द अपने ,कभी किसी रचना से विचारों से बिल्कुल भिन्न विचार भी आने लगते हैं । उनकी गजल का (जो आप सुन रहे थे ) आशय यह कि मुस्कान बनावटी है और मुस्करा कर किसी दुख को छिपाया जा रहा है और आपका यह कहना है कि जब मुसकराने की कोई बात ही नही है फिर भी हंसकर हमे क्यों बहकाया जा रहा है

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।