Saturday, June 4, 2011

उम्मीद....


बीती बातों का फिर .... सिलसिला चला।
करें शिकायतें किससे जब अपनों ने हो छला।

उधार खुशीयां ले कर जीये तो क्या जीये।
कसक दिलको तड़पाती रही.खुद को यूँ छला। 

हरिक आदमी देखता है ...दूजों का चहरा।
नजर बचाता है खुद से...बचा है कौन भला।

मुझे उम्मीद थी मैं भी जानूँगा एक दिन।
उम्मीद का क्यूँ इतनी देर सिलसिला चला।

3 comments:

  1. उम्मीद का क्यूं इतने दिन सिलसिला चला........
    क्योंकि शायद उसी पर दुनिया कायम है।
    सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।