Friday, September 26, 2008

आज का आदमी

धर्म से दूर होता जा रहा है आदमी।
इस लिए आदमी को, खा रहा है आदमी।
भेजा जिसनें तुझ को यहाँ ए- आदमी,
उसी को भूलता क्यूँ जा रहा है आदमी।

आपसी होड़ में आगे रहनें की चाह में,
कुचलता जा रहा है पैरों तले यह आदमी।
अपने-पराय का नही कोई भेद है,
अपनों को निगलता जा रहा है आदमी।

धन की भूख ने भुलाए रिश्ते सभी,

हर जगह सेंध लगाता, आदमी।

ना जानें कहाँ खॊई, इन्सानियत,

जानवर से भी बदतर हुआ, आदमी ।


धर्म से दूर होता जा रहा है, आदमी।

आदमी को, खा रहा है आदमी

12 comments:

  1. एक आंसू की भी अब कीमत नही रह गयी,
    सो सो आंसू खून के बस जी रहा है आदमी
    प्यार दोस्ती भाई चारा नाम को है रह गया
    अब तो सीने मे भी खंजर चुभो रहा है आदमी
    अब न कोई दोस्त और दुश्मन की पहचान रह गयी,
    साया बन के दुश्मनी का साथ चल रहा है आदमी,
    एक पल के ना सुकून न चैन को तलाशता ,
    घूरती आँखों मे बस नफरत ढ़ो रहा है आदमी

    Regards

    ReplyDelete
  2. ना जानें कहाँ खॊई, इन्सानियत,
    जानवर से भी बदतर हुआ, आदमी ।
    बिल्कुल सही लिखा है ...... बहुत ही अच्छा लिखा है। धन्यवाद ऐसी कविता के लिए .

    ReplyDelete
  3. इंसानियत के प्रति आपकी ऐसी सोच को मेरा सलाम!

    ReplyDelete
  4. बिलकुल सही लिखा हे आप ने आजकल के हालत पर, भीड मे भी मिलता नही हे आदमी.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. bahot hi tazurbakari nazar aai,bali sahab..sundar rachna hai sundar abhibyakti hai........

    regards

    ReplyDelete
  6. फिर भी आदमी का तारणहार है आदमी !

    ReplyDelete
  7. धन की भूख ने भुलाए रिश्ते सभी,हर जगह सेंध लगाता, आदमी।.........
    भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना की खामियां तो अच्छी लिखी। अगली पोस्ट में आदमी की कुछ खूबियों को भी उजागर करो भाई।

    ReplyDelete
  8. महोदय ,जय श्रीकृष्ण =मेरे लेख ""ज्यों की त्यों धर दीनी ""की आलोचना ,क्रटीसाइज्, उसके तथ्यों की काट करके तर्क सहित अपनी बिद्वाता पूर्ण राय ,तर्क सहित प्रदान करने की कृपा करें

    ReplyDelete
  9. ना जानें कहाँ खॊई, इन्सानियत,
    जानवर से भी बदतर हुआ, आदमी ।

    इंसानियत नज़र ही नही आती कहीं ! आपने बहुत सही विषय पर लिखा है ....

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।