Sunday, April 22, 2012

कोई गलती...


उदास रात गई उदास दिन भी है-
ये कैसी जिन्दगी जी रहे हैं हम।
बहुत दूर  हैं ......मंजिलें अपनी-
साँसों की सौगात लगती है कम।

उदास रात गई उदास दिन भी है-
ये कैसी जिन्दगी जी रहे हैं हम।

मगर जीना होगा चलने के लिये-
सुख-दुख का रस पीनें के लिये।
किसी और की मर्जी लगती है-
बदल सकेगें ना .. इसको हम।

उदास रात गई उदास दिन भी है-
ये कैसी जिन्दगी जी रहे हैं हम।

बहुत सपनें सजाये थे ... हमनें-
कदम-कदम पर रूलाया गमनें।
अपना बोया ही काटना है यहाँ-
कोई गलती क्या कर रहे हैं हम।

उदास रात गई उदास दिन भी है-
ये कैसी जिन्दगी जी रहे हैं हम।

11 comments:

  1. उदास रात गई.........
    सुन्दर शब्द संयोजन के साथ साथ प्रवाहमयी बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  2. कभी कभी मन में ऐसे भाव भी आते हैं.............और गुजर भी जाते हैं................
    जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं होती...............
    :-)

    शुभकामनाएँ.

    अनु

    ReplyDelete
  3. जिंदगी की डोर किसी और के हाथ में होती है ।
    लेकिन जीना है तो खुश भी रहना पड़ता है ।

    ReplyDelete
  4. सच ही है हम जो बोते हैं वहीँ काटते हैं. प्रशंसनीय प्रस्तुति

    ReplyDelete
  5. सटीक व सार्थक कथन्।

    ReplyDelete
  6. बिल्‍कुल सही कहा है आपने ... बेहतरीन प्रसतुति।

    ReplyDelete
  7. स्नेह के भाव लिये सुन्दर रचना .....आभार एवं शुभ कामनायें !

    ReplyDelete
  8. सच है सबको अपना बोया ही काटना है ...

    ReplyDelete
  9. Jindagi wruttakar hai. Har dukh ke bad sukh to aayega hee.
    par yah such hai ki man kabhee kbhee dukh se abhibhoot ho kar aisa sochane lagata hai.
    sunder geet.

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।