Monday, August 27, 2012

खुशी का राज..



वीरानें दिल मे भी कोई रहता है।
जो हवा का झोंका बन बहता है।
छू के मुझको जब निकलता है-
मुझे साँसों में भर लो कहता है।

चलो किसीको मेरा इंतजार तो है।
कोई भी हो हमें उससे प्यार तो है।
भले  देखा नही कभी मैनें उसको-
लगता है आस-पास कहीं रहता है।

वीरानें दिल मे भी कोई रहता है।
जो हवा का झोंका बन बहता है।

उन्हें शिकायत थी अकेले रहते हैं।
फिर भी खुश है क्यों हम कहते हैं।
खुशी का राज तुम जान लो आज-
तेरी साँसों के साथ वो भी बहता है।

वीरानें दिल मे भी कोई रहता है।
जो हवा का झोंका बन बहता है।


 

12 comments:

  1. यही प्यास तो आस बन जीवित रहती है।

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब ... किसी की सांसों में बहना ... ये भी तो जेवण है ... लाजवाब ...

    ReplyDelete
  3. सुन्‍दर प्रस्‍तुति पर जब दिल को काई रहता है तो वो विराना नही होता है उनकी यादे उसमे बसी होती है
    यूनिक तकनीकी ब्लाग

    ReplyDelete
  4. सच है ..दिल में कोई रहता है..बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  5. इस रहने वाले से दोस्ती कर लें
    इसी की आस इसी की बंदगी कर लें ।

    बहुत सुंदर प्रस्तुति आपकी ।

    ReplyDelete
  6. दिल मे कोई रहता हो जीवन गुजारना आसान हो जाता है।

    ReplyDelete
  7. वीराने दिल में भी कोई रहता है ,जो हवा का झोंका बन बहता है ,छू के मुझे जब निकलता ,मुझे साँसों में भर लो कहता है ,यही एहसासे मोहब्बत है शायद ,दिल में ये रहता है ...बाली साहब बहुत सुन्दर एहसासात .....
    ram ram bhai
    शनिवार, 1 सितम्बर 2012
    अमरीकियों का स्वान प्रेम और पर्यावरण

    अमरीकियों का स्वान प्रेम और पर्यावरण

    Home is where My dog is.

    रोज़ शाम को घूमने के लिए निकल जाता हूँ .दिन भर ब्लोगिंग ,बच्चों के स्कूल का अवकाश चल रहा है यहाँ स्कूल सितम्बर के प्रथम सप्ताह में पुन :खुलेंगे सो बीच -बीच में दो नातियों की देखभाल और शाम को लम्बी सैर .सितम्बर ४ से स्कूल खुल जायेगें .फिर मेरा भी रूटीन बदलेगा .फिल- वक्त तो यही दैनिकी है .

    ReplyDelete
  8. खुबसूरत और प्यारे से भाव और अहसास लिए
    सुन्दर रचना....
    :-)

    ReplyDelete
  9. कोई कहता है तो कोई चुप रहता है पर हर किसी के दिल में कोई न कोई रहता है

    ReplyDelete
  10. वीराने दिल में भी कोई रहता है......बहुत खूब

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।