१
क्या ये है जिन्दगी, राह फूल खारों की।
बनते बिगड़ते कारवाँ, ओ-बहारों की।
खेलती है कश्ती मोहब्बत मे तूफां से,
उम्मीद बनी रहती जहाँ किनारो की।
२
स्याह राहों पे गुजर जानें दो मुझको।
तन्हाइयों में ये अक्सर मुकाम आएगा।
लौ कहाँ से लाऊं,दिले खाक मुसाफिर,
आधी जिन्दगी का हिस्सा,अंधेरे में जाएगा।
३
जलकर बाती ने जब, अंधेरा निगल लिआ।
अंधियारे मे भटके राही को राह मिली।
शूलों की चुभन,चुम्बन समझनें वालो को,
ऎसा लगा,शूलों पर रहकर कलि खिली।
बढ़ियां मुक्तक. बधाई.
ReplyDeleteअच्छा लिखा है. कामना है निरंतर पोरगति करो
ReplyDeleteबधाई
ReplyDeleteसुन्दर भाव भरे मुकत्क है. बधाई हो
ReplyDeleteभाषा और भाव एक मद में पिरोय है…इसकारण इसकी सुंदरता काफी अच्छी और स्वभाविक बन पड़ी है…।
ReplyDeleteबहुत सुंदर लिखा है आपने...अच्छा लगा पढ़कर ...बधाई
ReplyDeleteबाली साहब कवियों के लिए ब्लाग किसी वरदान से कम नहीं है। लिखते रहिये हम दुम हिलाने का वादा करते हैं।
ReplyDeleteयह क्या खेल है बाली जी,
ReplyDeleteरचना 14 जुलाई की और टिप्पणियां 15 मई की.
वल्लाह कौन सा साफ्टवेयर विकसित कर लिया आपने?
ये क्या महाराज?? फिर से टिप्पणियों समेत?
ReplyDeleteसंजय जी व समीर जी, यह सब गलती से हुआ है। मुक्तक माला-५ की जगह मुक्तक माला-१ पब्लिश हो गई। असुवि्धा के लिए क्षमा चाहता हूँ।
ReplyDeleteParamjeetji,mere blogpe aapki tippanike liye bahut dhanyawad !Dishaye behad achhi lagee!
ReplyDeleteKshama chahtee hu,mai yanhape Devnagrime nahee likh payee.
shama