Monday, May 14, 2007

छोटा मुँह बड़ी बात-१ (क्षणिकांए)

चिन्तन का ढंग

१.
कल हमारे मोहल्ले में
एक साइकिल पंचर हो गई
शोर मच गया-
शायद उग्रवादीयों ने की है
क्यूँकि-
साइकिल गैर मुस्लिम की थी।

२.

तुम जानते हो
कुत्ता कब पागल होता है?
मर्ज कब बिगड़ता है ?
जब सही औषधी से
निदान ना हो
या सही आदमी का
सम्मान ना हो।

३.

रोटी समस्या नही
रोटी तो बँट जाएगी
इन्सान में
इन्सानियत जब आएगी ।






6 comments:

  1. बहुत सही:

    रोटी समस्या नही
    रोटी तो बँट जाएगी
    इन्सान में
    इन्सानियत जब आएगी ।


    --बहुत गहराई है, बधाई. और लिखो, शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  2. आपका "चिंतन का ढ़ंग" बेहद पसंद आया.

    रोटी समस्या नही
    रोटी तो बँट जाएगी
    इन्सान में
    इन्सानियत जब आएगी ।


    सही कहा है आपने. बधाई!

    ReplyDelete
  3. क्षणिका "घाव करे गंभीर" वाली विधा है..आपकी रचनाओं नें सूई का काम बखूबी किया है। बधाई..

    *** राजीव रंजन प्रसाद

    ReplyDelete
  4. Paramjit ji,

    Your blog has been added to HindiBlogs.com. I would appreciate if you can also link us back.

    Thanks & Regards,

    Punit Pandey

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छा और बहुत पते का लिखा है आपने।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete

आप द्वारा की गई टिप्पणीयां आप के ब्लोग पर पहुँचनें में मदद करती हैं और आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है।अत: अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।